पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने हैप्पी पासिया के नाम से मशहूर हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की ISI द्वारा समर्थित आतंकी नेटवर्क पर नकेल कसने की एफबीआई की कोशिश की तारीफ की है। FBI ने फेसबुक पर लिखते हुए कहा था कि इन आतंकवादियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने शनिवार को पुष्टि की है कि हरप्रीत सिंह इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले करने की नाकाम साजिश में शामिल होने के लिए भी वांटेड है।