इस मैच में रवि बिश्नोई को भी जमकर मार पड़ी। रवि बिश्नोई को इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 43 रन दे डाले। बिश्नोई की इकॉनमी 14.30 की रही। इस साल रवि बिश्नोई की गेंदबाजी उतनी असरदार साबित नहीं हुई।
इस मैच में मिचेल मार्श भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। मिचेल मार्श का इस मैच में खाता भी नहीं खुला। मार्श को पहले ओवर में उनकी पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया। मार्श लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और उनकी टीम बुरी तरह फंस गई।
डेविड मिलर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उनके ऊपर लखनऊ की पारी को बड़े स्कोर पर खत्म करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो ठीक से चल ही नहीं पाए। मिलर ने इस मैच में 18 गेंद पर 19 रन की पारी खेली। मिलर अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके लगा पाए।
ये मैच शार्दुल ठाकुर के लिए भी बेहद खराब रहा। शार्दुल इससे पहले पर्पल कैप की रेस में बने हुए थे। शार्दुल ने 3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 39 दे दिए, जबकि उन्हें कोई भी विकेट भी नहीं मिल पाया। उनकी इकॉनमी भी 13 के ऊपर रही है।
इस मैच में रवि बिश्नोई को भी जमकर मार पड़ी। रवि बिश्नोई को इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 43 रन दे डाले। बिश्नोई की इकॉनमी 14.30 की रही। इस साल रवि बिश्नोई की गेंदबाजी उतनी असरदार साबित नहीं हुई।