Select Date:

38,000 दुर्लभ माचिसें, 40 से ज्यादा देशों के सिक्के:भोपाल में सुनील कुमार और रामगोपाल ठाकुर ने लगाई अनोखी प्रदर्शनी

Updated on 19-05-2025 11:59 AM

भोपाल में रविवार को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर कई प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इन्हीं में एक बेहद खास प्रदर्शनी रही, जिसमें 38,000 से अधिक माचिसें और 40 से ज्यादा देशों की मुद्राएं (नोट) प्रदर्शित की गईं। माचिस को आमतौर पर हम रोजमर्रा की जिंदगी की एक सामान्य वस्तु मानते हैं, लेकिन 'माचिस मैन' के नाम से मशहूर सुनील कुमार भट्ट ने इसे एक बेहतरीन संग्रह का रूप दे दिया है।

40 साल से माचिसें जमा कर बच्चों को कर रहे प्रेरित

पिछले 40 सालों से माचिस संग्रह कर रहे सुनील के पास आज देश-विदेश की 38,000 से अधिक माचिसों का अनूठा कलेक्शन है। सुनील कुमार कई स्कूलों और कॉलेजों में प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को इस रोचक संग्रह के बारे में जागरूक करते हैं। उनके संग्रह में दुनिया की सबसे छोटी और सबसे बड़ी माचिस भी शामिल है।

माचिसों में छिपे सामाजिक संदेश

सुनील कुमार के पास ‘जल है तो कल है’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे कई सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले संदेशों वाली माचिसें हैं। वह मानते हैं कि माचिस केवल जलाने का साधन नहीं, बल्कि एक संदेशवाहक भी हो सकती है।

बिना कोई माचिस खरीदे तैयार किया संग्रह

सबसे दिलचस्प बात यह है कि सुनील कुमार ने यह माचिसें कभी खरीदी नहीं। उन्होंने इसे अन्य पुराने कलेक्टरों से प्राप्त किया है। उनके पास 17 ऐतिहासिक सेट्स हैं जिनमें से कई माचिसें कॉइन और मास्क जैसे खास विषयों पर आधारित हैं।

40 से ज्यादा देशों की करेंसी

वहीं, रामगोपाल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 1978 से स्कूली शिक्षा के दौरान ओंकारेश्वर में सिक्के और पुराने नोटों को इकट्ठा करना शुरू किया और आज उनके पास देश-विदेश की दुर्लभ करेंसी का अद्भुत संग्रह है। रामगोपाल ने बताया कि बचपन में उन्हें डाक टिकट और माचिस इकट्ठा करने का भी शौक था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रुचि सिक्कों और नोटों के संग्रह में बदल गई।

जुनून जो बना प्रेरणा

रामगोपाल ठाकुर का मानना है कि "यदि व्यक्ति में शौक और धैर्य हो, तो कोई भी चीज़ हासिल की जा सकती है।" उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जब लोग अपने-अपने घरों में सिमटे हुए थे, तब उन्होंने अपने संग्रह को संवारने में समय बिताया।

रामगोपाल ठाकुर का मानना है कि हर व्यक्ति को कोई न कोई शौक जरूर रखना चाहिए, क्योंकि हॉबी व्यक्ति को ज़िंदगी से जोड़े रखती है और उत्साह बनाए रखती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
12 मई को बाणगंगा इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक डॉक्टर युवती की जान चली गई। युवती सिग्नल पर स्कूटी से खड़ी थी, तभी एक फिटनेस एक्सपायर स्कूल बस…
 19 May 2025
भोपाल में भेल के 64 साल के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की सुपारी देकर हत्या कराने वाली पत्नी बिट्टी जॉर्ज का कबूलनामा चौंकाने वाला है। पति की हत्या की साजिश…
 19 May 2025
मध्यप्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनर्स के इलाज की व्यवस्था कैशलेस करने जा रही है। ‘सीएम केयर’ नाम से एक योजना जल्द आएगी, जिसमें शासकीय सेवक…
 19 May 2025
किसी भी शहर का वाटर लेवल, वहां का तापमान घटाने-बढ़ाने में मददगार रहता है। राजा भोज के शासनकाल की बात करें तो तालाबों से घिरे भोपाल का तापमान 30-35 डिग्री…
 19 May 2025
भोपाल में रविवार को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर कई प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इन्हीं में एक बेहद खास प्रदर्शनी रही, जिसमें 38,000 से अधिक माचिसें और 40…
 19 May 2025
मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग के एक अफसर का अपने कर्मचारी से रुपए मांगने का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो भोपाल जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) ओपी शर्मा…
 19 May 2025
ट्यूमर, हृदय रोग या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की जांच से लेकर इलाज की सबसे आधुनिक तकनीक 6 जून 2025 को एम्स भोपाल में शुरू होनी थी। लेकिन, अब तक 58 करोड़…
 19 May 2025
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता रविवार को मिसरोद थाने पहुंची थी, जहां देर रात तक उसकी काउंसलिंग चलती रही।…
 19 May 2025
भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 21 मई…
Advt.