बांग्लादेश ने भारत की सात बहनों को कुछ किया तो... यूनुस ने चीन को दिया न्योता तो भारतीय एक्सपर्ट ने चेताया, बताया क्या कर सकता है इंडिया
Updated on
01-04-2025 12:54 PM
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के इरादे भारत को लेकर कितने खतरनाक हैं, इसका खुलासा उनके बीजिंग दौरे से हो गया है। चीनी दौरे पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए यूनुस के अंदर भारत को लेकर भरी नफरत खुलकर बाहर आ गई। यूनुस की नजर पूर्वोत्तर के सात भारतीय राज्यों पर है। उन्होंने इसे पूरी तरह से लैंड लॉक्ड (जमीन से घिरा) क्षेत्र बताया और इस आधार पर बांग्लादेश को इस क्षेत्र के लिए हिंदमहासागर का एकमात्र संरक्षक घोषित कर दिया। मोहम्मद यूनुस की टिप्पणियों को विशेषज्ञों ने चौंकाने वाला बताया है, जो भारत के लिए चिंतित करने योग्य है।
यूनुस के बयान ने एक्सपर्ट को चौंकाया
बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी ने पूर्वोत्तर को भारत का अभियान अंग बताया है और जोर देकर कहा कि मोहम्मद यूनुस को ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। एएनआई से बात करते हुए सीकरी ने कहा, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का बयान बहुत चौंकाने वाला है। उन्हें ऐसा बयान देने का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है। वह जानते हैं कि पूर्वोत्तर भारत का अभिन्न अंग है और हमने पूर्वोत्तर भारत से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच के बारे में बांग्लादेश सरकार के साथ बहुत करीबी चर्चा की है और इस पर औपचारिक समझौते भी हुए हैं।
बांग्लादेश को दी खुली चेतावनी
पूर्व राजदूत ने बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह पूर्वोत्तर भारत को कनेक्टिविटी अधिकार देने में रुचि नहीं रखता है तो वह बदले में नदी तट के अधिकार की उम्मीद नहीं कर सकता। बांग्लादेश को यह स्पष्ट पता होना चाहिए और उन्हें इस बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने भारत से इस बयान की निंदा करने की मांग की।
बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान हैं साथ
रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने यूनुस के बयान को चिंताजनक बताया कि बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान पूर्वोत्तर राज्यों के लिए महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग सिलीगुड़ी कॉरिडोर के जरिए भारत को दबाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई कर सकता है, जिससे उनकी समुद्री पहुंच कट जाएगी। इसके साथ ही बांग्लादेश की आजादी के समय भारत की चूक की ओर भी ध्यान दिलाया।
बख्शी ने एएनआई से कहा, हमने बांग्लादेश बनाया, लेकिन बांग्लादेश बनाते समय हमने नक्शे से संबंधी कोई लाभ नहीं लिया। बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान हाल ही में चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) और भारत का गला घोंटने और फायदा उठाने पर बात कर रहे हैं। बांग्लादेश कह रहा है कि चीन को मदद करनी चाहिए और सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर निर्भर सात लैंड लॉक्ड भारतीय राज्यों में प्रवेश करना चाहिए।
भारत कैसे घोंट सकता है बांग्लादेश का गला?
बख्शी ने कहा, यूनुस पूर्वोत्तर के सात राज्यों में समस्या पैदा करने के लिए चीन को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें अहसास नहीं है कि हम बांग्लादेश के विपरीत दिशा में भी ऐसा ही कर सकते हैं। हम समुद्र को काटकर उनका गला घोंट सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार स्थिति से अवगत है और उसने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, 'भारत सरकार मीडिया के पास जाकर इस बारे में शोर नहीं मचाएगी; सरकार पहले से ही कार्रवाई कर रही है। यूनुस को भी पता है कि भारत क्या करने जा रहा है'। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
न्यूयॉर्क: अमेरिका की एक अदालत ने स्पष्ट किया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को फरवरी में उनकी वाशिंगटन यात्रा के दौरान कोई अदालती दस्तावेज नहीं दिया…
वॉशिंगटन: अमेरिका की ओर से बुधवार, 2 अप्रैल से कई देशों पर नए टैरिफ लागू हो जाएंगे। इन टैरिफ का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किया गया…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना को देश की सबसे मजबूत संस्था माना जाता है। पाकिस्तान में सियासत से लेकर तमाम बड़े बिजनेस तक सेना की दखल है। हालांकि अब सेना पर…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज बुधवार को दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा- ट्रम्प बुधवार को शाम 4…
अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद पूर्व PM शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से बेदखल करने में मदद करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी अब अपने असली मकसद पर लौट…
वॉशिंगटन: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी करने वाली नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स एक नई यात्रा पर जाने वाली हैं। उनकी यह यात्रा भारत की होगी। सुनीता विलियम्स ने अपनी…
इस्लामाबाद: चीन गये बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पिछले हफ्ते भारत के 'सेवन सिस्टर्स' के पास के समुद्र में चीन को आने का ऑफर दिया था। जिसने…