रायपुर। जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज ने अभनपुर क्षेत्र के ग्राम छांटा और परसदा में आयोजित मानस सम्मलेन में कहा कि भगवान की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से देश में सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था पहले से बढ़ी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण केवल वादा नहीं बल्कि एक प्रतिज्ञा थी जो पूरी हुई.
प्रयागराज के महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगा कर धर्म के प्रति आस्था का परिचय दिया है. बजाज ने कहा कि देश में हो रहे बड़े बदलाव के कारण दुनिया में भारत की साख बढ़ी है. आज "एक देश-एक चुनाव" की चर्चा हो रही है, पूरा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है.
एक देश एक चुनाव से समय, श्रम व धन की बचत होगी. आप लोग भी अपने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर सीधे राष्ट्रपति को भेंजें ताकि राष्ट्रपति को आपकी धारणा की जानकारी हो सके. इससे उन्हें निर्णय लेने में सुविधा होगी. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अन्नू तारक, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभनपुर अनिल अग्रवाल एवं खोरपा के मंडल अध्यक्ष किशोर साहू , जनपद सदस्य ब्रह्मानंद साहू, सरपंच ऐसकुमार साहू, गोपाल साहू, गुलाब साहू, दशरथ साहू, अशोक साहू, कमलनारायण साहू, भावेश दिवाकर, कृष्ण कुमार, राजू साहू, रूपनारायण, युवराज साहू, सरपंच परसदा रमेश वर्मा, तारिणी साहू, खेलावन साहू, टीकू यादव, ललित , मोहन साहू, महेंद्र वर्मा, जगदीश साहू, बोधन ध्रुव, गोपाल साहू, होरी लाल, घनश्याम यादव, रामकुमार हिरवानी, द्वारका हिरवानी, शत्रुघ्न सेन आदि उपस्थित हुए उपस्थित थे।